scorecardresearch
 
Advertisement

प्रवासी संकट: मां के कफन के साथ खेलते हुए बच्चे का मार्मिक वीडियो वायरल

प्रवासी संकट: मां के कफन के साथ खेलते हुए बच्चे का मार्मिक वीडियो वायरल

कोरोना की वजह से प्रवासी मजदूरों की जो दुर्दशा है उसे सारे लोग देख रहे हैं. तालाबंदी ने उनके जीवन में बुरा असर डाला है. कोरोना संक्रमण काल में ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने के लिए मजबूर हो हो जाएंगे कि, इंसान को जीवन में क्या-क्या देखना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रेलवे प्लेटफार्म का है. जहां अहमदाबाद से कटिहार जा रही अरबीना खातून नाम की महिला ने दम तोड़ दिया था. इस महिला का शव मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया था. उसका मासूम बच्चा उसे उठाने की कोशिश करता है. अरबीना खातून तो अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनका किस्सा अब वायरल हो चुका है, उनके मासूम बच्चे की मासूमियत का वीडियो देख, लाखों लोगों की आंखें भर आईं.

A video of a kid fiddling with the blanket over his dead mother on a railway platform in Muzaffarpur gets viral on social media. The deceased, identified as Arbeena, was a laborer in Gujarat. And like lakhs of migrant workers, she was rendered jobless due to the lockdown. Arbeena death is just one in a long series of heart-breaking stories as lakhs of migrant workers make their way home. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement