scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: N95 मास्क और अन्य उपकरणों का एक्सपोर्ट किया गया नियंत्रित

Coronavirus: N95 मास्क और अन्य उपकरणों का एक्सपोर्ट किया गया नियंत्रित

राज्यसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में 18 जनवरी से स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड आदि देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से की जा रही थी, अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. N95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है. जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं, 19 और तैयार किए जा रहे हैं. एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है. हम मार्गदर्शन और अपडेट्स के लिए WHO के संपर्क में हैं. ईरान के तेहरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ईरान के संपर्क में है. देखिए वीडियो.

Health Minister Dr. Harshvardhan said in Rajya Sabha that passengers from countries like China, Japan, Hong Kong, Nepal, Vietnam, Singapore, Thailand etc. were already being screened, now all the travelers coming from abroad are being screened. Export of N95 masks and other medical devices is regulated. Watch video.

Advertisement
Advertisement