इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर चर्चा हुई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया. इंडिया टुडे के सर्वे में विभिन्न मापदंडों पर बेहतर करने वालों को पुरस्कार दिए गए. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र की वजह से ही आप प्रधानमंत्री बन पाए हैं. पूरे देश में डर और हिंसा का महौल है. ये चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने ईडी को भी निशाने पर लिया.