महाराष्ट्र में एनसीपी और एमएनएस के बीच की जंग स़ड़कों पर उतर आई है. बीती रात एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे के काफिले पर अहमदनगर में पथराव हो गया. एनसीपी और एमएनएस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हुई. दो लोग इस घटना में घायल हो गए. बताया जाता है कि राज ठाकरे ने कुछ अरसा पहले सोलापुर की एक सभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार की खिंचाई की थी पवार के समर्थक इसी से बिफरे हुए हैं.