रत्नागिरी जिले में जैतापुर परमाणु बिजली संयंत्र का विरोध करने के लिए शिवसेना को निशाने पर लेते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कोंकण के लोगों से कहा कि वे ऐसी ओछी राजनीति को बढ़ावा न दें जो विकास एवं प्रगति को बाधित करती हो.
उन्होंने खेड़ कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई परियोजना खराब है तो उसे बंद कर देना चाहिए. लेकिन विरोध के मकसद से विरोध नहीं किया जाना चाहिए. आपके भीतर भय पैदा करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि आप परियोजना को रोक सकें. स्थानीय समूह जैतापुर परियोजना का विरोध कर रहे हैं तथा शिवसेना उनका साथ दे रही है.