पूरे देश को दहला देने वाले दिल्ली के बुराड़ी कांड में पुलिस अब तक किसी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहा है. अब पता चला है कि फंदा लगाकर लटकने के बाद परिवार के 11 सदस्यों में से एक सदस्य ने बचने के लिए खूब हाथ-पैर चलाए. उसने फंदा खोलने की कोशिश भी की, लेकिन जिंदा बचने की उसकी सारी कोशिश नाकाम रही. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मौके से मिले तमाम सबूतों और साक्ष्यों का अध्ययन करने के बाद कहा कि परिवार के बड़े बेटे भुवनेश उर्फ भुपी ने बचने के लिए फंदा खोलने की कोशिश की थी. पुलिस ने घटना की एक तस्वीर के जरिए यह नया खुलासा किया है.