केंद्र सरकार की साख में एक और बट्टा लगता नजर आ रहा है. 4 साल की प्रक्रिया के बाद जिस हेलीकॉप्टर की डील हुई थी उसमें रिश्वतखोरी के आरोप लग रहे हैं. सात समंदर पार से उड़े आरोपों के छींटे से यूपीए सरकार पर कालिख पुतती नजर आ रही है. खबर है कि इटली की कंपनी ने भारत को हेलीकॉप्टर बेचने के लिए रिश्वत दी थी.