पाकिस्तान ने अपना ग्वादर पोर्ट चीन को सौंप दिया है. यानी चीन ने समंदर में हिंदुस्तान को चौतरफा घेर लिया है. ग्वादर पोर्ट रहेगा तो पाकिस्तान का, लेकिन उस पर कब्जा और काम-धाम चीन का ही होगा.