scorecardresearch
 
Advertisement

सेना की बख्तरबंद गाड़ी की चपेट में आई कार, बाल-बाल बचा परिवार

सेना की बख्तरबंद गाड़ी की चपेट में आई कार, बाल-बाल बचा परिवार

छत्तीसगढ़ में कांकेर में फ्लैग मार्च के दौरान बख्तरबंद गाड़ी की चपेट में एक कार आ गई. वो कार बख्तरबंद गाड़ी में ही जा फंसी.  कार में महिला, बच्चे भी सवार थे.  बख्तरबंद गाड़ी में फंस कर कार करीब 10 मीटर तक घिसटती चली गई.  गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.  बताया जा रहा है कि कार कार चालक लापरवाही से ये हादसा हुआ.

Army truck drags car for several metres leaving family of 3 petrified.

Advertisement
Advertisement