बिहार में टॉपर मामले के सामने आने के बाद नकल के ठेकेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा गया. इसके बावजूद स्थिति में क्या बदलाव आया वो ग्रेजुएशन की परीक्षा से सामने आ गया. छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. एक परीक्षा केंद्र पर छात्र धड़ल्ले से किताबों और पर्चियों से नकल करते देखे गए.