संसद के शीतकालीन सत्र में कहानी पुरानी ही दोहराई जाती नजर आ रही है. ये सत्र के भी मॉनसून सत्र की तरह हंगामेदार होने की आशंका है. कम से शुरुआत तो वैसी ही हुई है. हंगामे की वजह से राज्य सभा तो कल तक स्थगित हो गई जबकि लोकसभा को दिन में चार बार स्थगित करनी पड़ी.