बारामूला में आतंकी हमले की साजिश नाकाम हुई तो पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी घुसपैठ की साजिश नाकाम की गई. गुरदासपुर में बॉर्डस से सटे चकरी पोस्ट के पास 8 आतंकी देखे गए थे. जो बीएसएफ की फायरिंग के बाद फरार हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है.