सुप्रीम कोर्ट में पांच हफ्ते के लिए CAA के खिलाफ सुनवाई टल गई है. 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान इसी दरम्यान होंगे. धरना, चुनाव प्रचार और मतदान सब साथ साथ हैं किस पर कितना असर होगा इस बारे में ओखला से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज़ हाशमी के बेटे और 144 याचिककर्ताओं में से एक फरहान हाशमी ने बाताया. देखें संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.