नागरिकता कानून की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक आई जरूर लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत फैसले लेने को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. 3 जजों की बेंच ने 141 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए साफ कह दिया है कि कानून पर रोक फिलहाल नहीं लगेगी. 3 जजों की बेंच ने अधिकारों के दायरे की बात की और पूरे संकेत दे दिए हैं कि ये विवाद संवैधानिक पीठ के हवाले कर देने की तैयारी है. देखें वीडियो.
The Supreme Court on Wednesday refused to put a stay on the Citizenship Amendment Act (CAA) and said that the court will set up a five-judge constitution bench to hear the large number of petitions filed against the contentious citizenship law.