पंजाब में बीएसएफ के एक जवान और पाकिस्तान में बैठे हथियार स्मगलरों के बीच एक बड़े नेटवर्क का भांडाफोड़ हुआ है. पंजाब पुलिस ने मोहाली से बीएसएफ के एक जवान अनिल को गिरफ्तार किया. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोपी जवान ने कबूला कि वह सरहद पार खेप पहुंचाने में पाकिस्तानी तस्करों की मदद करता था.