बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आर-पार की लड़ाई छिड़ी है. एक ओर अभिनेता से नेता बने रविकिशन और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं तो दूसरी ओर सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के पीछे बॉलीवुड के तमाम लोग खड़े हैं. आरोप लग रहे हैं कि ये बहस फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने के लिए हो रही हैं. बॉलिवुड का ड्रग कनेक्शन पर बहस के दौरान आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और एक्टर नासिर अब्दुल्ला में तीखे बहस देखने को मिली. इस वीडियो में देखें संबित पात्रा ने नासिर अब्दुल्ला से क्यों मां पद्मावती से माफी मांगने को कहा.
Is Bollywood being defamed over drugs? today, during a debate over the same in Dangal, heated argument exchanged between BJP spokesperson Sambit Patra and actor Naseer Abdullah. Watch why Sambit Patra asked Naseer Abdullah to seek sorry. Watch the video.