पश्चिम बंगाल की सियासत का अखाड़ा अब नंदीग्राम है. ममता बनर्जी से नाराज होकर बीजेपी की राह पकड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम की जंग इतनी भी आसान नहीं है. लेकिन बंगाल के सबसे भीषण चुनावी संग्राम के दो योद्धा अपनी-अपनी जीत की हुंकार भर रहे हैं. एक तरफ ममता हैं जो नंदीग्राम के आंदोलन से निकलकर सत्ता के शिखर पर पहुंची हैं, तो दूसरी ओर उनके पूर्व सेनापति शुभेंदु अधिकारी हैं. जो अब बीजेपी के सबसे बड़े लड़ैय्या नज़र आ रहे हैं, दोनों के बीच जंग जबरदस्त है. क्या होगा इसका सियासी अंजाम, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.