जुल्म के जूदेव, जी हां ये कहानी है जमीन की भूख में एक राजा के विलेन बनने की और विलेन बनकर एक स्कूल के प्रिंसिपल को अपनी चमचमाती पजेरो कार से कुचलने की. दास्तान है राजमहल के सामने इंसाफ के लिए जनता के आक्रोश की. कार से कुचलने वाला राजा फरार हो चुका है और पुलिस ने उसपर इनाम 5 हजार रुपये रखा है. तो आइए देखते हैं एक राजा के अत्याचार की पूरी कहानी.