scorecardresearch
 
Advertisement

FIR 50 हजार रुपये की चोरी का, चोरों के पास मिले सवा करोड़

FIR 50 हजार रुपये की चोरी का, चोरों के पास मिले सवा करोड़

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के घर हुई चोरी की तफ्तीश के दौरान पटना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक बैग बरामद की गई है जिनमें ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां और नगद पाए गए हैं जिनकी कीमत सवा करोड़ रुपये है. गिरिराज की मुश्किल ये है कि उन्होंने केवल 50 हजार के चोरी की शिकायत की थी. सवाल ये कि गिरिराज सिंह ने चोरी की गलत रकम क्यों बताई?

Advertisement
Advertisement