17 साल पुराना रिश्ता आज टूट की कगार पर है. सियासत के सबसे पुराने दोस्त अब एक-दूसरे पर एतबार नहीं कर पा रहे हैं. अब रिश्ते इतने खट्टे हो गए हैं कि राहें अलग कर लेने की ही बात चल रही है. जेडीयू को मोदी मंजूर नहीं और इसलिए बीजेपी से तलाक की बातें हो रही हैं. इस बीच पूरी खींचतान पर आडवाणी ने नीतीश कुमार और शरद यादव से फोन पर बात की है.