दिल्ली में आज से रोड शो कर रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपनी 49 दिन की सरकार के दौरान हमने शानदार काम किए. बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर हमें सत्ता में नहीं रहने दिया. वो कहते हैं भाग गया भाग गया... अरे कहां भागा हूं मैं, यहीं तो खड़ा हूं.