अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने दिल्ली में फिर से चुनाव को लेकर सोमवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस से जबाव मांगा था कि वो सरकार बनाने का दावा करेंगे या नहीं, मगर दोनों पार्टियां चु्प्पी साधे है. अब कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है, वहीं उपराज्यपाल ने इस मामले पर केजरीवाल को कुछ साफ न करते हुए सोचकर बताने की बात कही है.
1 अप्रैल से दिल्ली वालों को बिजली, पानी पर सब्सिडी बंद हो जाएगी. इस पर केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए आगे की सब्सिडी संसद जारी रख सकती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई बजट नहीं पास किया.