बिहार में बाढ़ का तांडव, जगह-जगह टूटे तटबंध, 12 जिले पूरी तरह जलमग्न, राज्य में अबतक 41 की मौत. सीमांचल से लेकर मिथिलांचल तक बाढ़ का प्रलय, लाखों लोग बेघर हुए. सीतामढ़ी के सैदपुर में सोनपुरवा और बाराडीह के नजदीक बांध टूटने से हाहाकार, बाढ़ का पानी सैकड़ों गांवों में घुसा.