बिहार की चुनावी लड़ाई में वक्फ कानून पर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्ष के एक नेता ने कहा कि अगर उनकी सत्ता आई तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे. इस बयान के बाद बीजेपी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और उन पर देश में शरिया कानून लाने की कोशिश का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि विपक्ष संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहा है.