बिहार की माटी एक बार फिर बिहार के भविष्य का ताना बाना बुन रही है. एक बार फिर से बिहार में लोकतंत्र के गीत गाए जा रहे हैं. एक बार फिर बिहार में विकास के वादे और मजबूत इरादे की आवाजें गूंज रही हैं. इन वादों और इरादों की सच्चाई क्या है, बिहार में चुनावी माहौल क्या है, किसका पलड़ा भारी है, और किसकी कितनी चुनावी तैयारी है? ये सब आपको बताने के लिए आपके साथ हम हैं बिहारी. देखिए आज तक का बेहद खास शो, हम हैं बिहारी, अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह के साथ.