बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि सबको विधायक की गिनती गलत बताई जा रही है. नीतीश विधान परिषद का सदस्य लिए घूम रहे हैं. विधानसभा के 42 विधायक हमारे साथ हैं. मैं बीजेपी वालों के बारे में कुछ नहीं कहता. मैं उनसे नहीं मिलता. भारत सरकार के लोगों से मिलता हूं. नरेंद्र मोदी से विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. स्वच्छता पर बात हुई. कुछ हिडन एजेंडा भी होता है. अभी हम 42 कह रहे हैं. कुछ दिन में 62 हो जाएगा. राजद और जदयू के लोग साथ आएंगे. राजद के 11 से 13 हमारे साथ हैं. कांग्रेस के 6 में 3 साथ हैं. लेकिन ये सब अभी सामने नहीं आना चाहते. इसीलिए गुप्त मतदान करवाया जाए. ये हम चाहते हैं.
bihar cm jeetan ram manjhi statement on bjp connection