scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार की 99 फीसदी जनता है मेरे पास: मांझी

बिहार की 99 फीसदी जनता है मेरे पास: मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि बिहार की 99 जनता मेरे साथ है. हम फकीर हैं. हमारे पास कोई नहीं है. सिर्फ एक है कि बिहार की 99 फीसदी जनता है. आप जाकर पता लगा लीजिए गांव घर, कस्बा टोला. आपके यहां भी बहुत ड्राइवर होंगे. उनसे पूछिए मेरे बारे में. आज सब बिहार में नीतीश कुमार के नाम पर हाय हाय कर रहा है कि गरीबों की सरकार को वह डिस्टर्ब कर रहे हैं.

bihar cm jeetan ram manjhi statement on mla's support

Advertisement
Advertisement