पटना में हो रही स्वाभिमान रैली में बिहार के कोने- कोने से लोग आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस महारैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता की शक्ति के सामने बड़े से बड़े शक्तिशाली को झुकना पड़ता है. नीतीश ने कहा कि बिहार के लोगों ने लोकसभा में झांसे में आकर समर्थन दिया था.
bihar cm attacked on pm modi in swabhiman rally at patna