कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा, 'कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में आनंद आता है.' प्रधानमंत्री ने गया रैली में बिहार को बीमारू राज्य कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास में कांग्रेस और लालू का योगदान है. सोनिया यह कहना भी नहीं भूलीं कि 56 इंच का सीना दिखाकर PM मोदी ने खोखले वादे किए.