स्कूल गांव से दूर था लेकिन हौसला कम नहीं पड़ा और अब खुशबू की कामयाबी की महक दूर-दूर फैल रही है. बिहार के कटिहार जिले के एक गांव की खुशबू. बिहार बोर्ड के इम्तहान की सेकंड टॉपर बनी है और बधाई देने पहुंचे खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.