कोलकाता के सत्यनारायण मार्केट को राखी का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है. इस मार्केट की पहचान सबसे बड़े राखी विक्रेता बाजार के तौर भी है. कोरोना संकट के दौर में इस बाजार में रौनक करीब गायब है. दुकानदार हैं, राखी सजाई है लेकिन बेहद कम लोग आ रहे हैं. देखिए राखी बाजार से, मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.