रक्षाबंधन से त्योहारों का सीजन देश में शुरू हो जाता है. कोरोना संकट के बीच पड़ रहे इस त्योहार में बहुत कुछ बदल गया है. लोगों के हाथ में सैनिटाइजर हैं, चेहरे पर मास्क है. दिल्ली में रक्षाबंधन पर लोग अब केयरिंग लड्डू का स्वाद चखेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस लड्डू में स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी राज छिपा होगा. देखिए क्या है केयरिंग लड्डू का राज, संजय शर्मा की रिपोर्ट में.