बीएचयू आईआईटी के छात्रावास की छात्राओं का गुस्सा खराब खाने और पेयजल को लेकर थमता नजर नहीं आ रहा है. दो दिन बाद एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में आईआईटी न्यू गर्ल हास्टल की छात्राएं एक बार फिर विश्वविद्यालय की सड़कों पर उतरी लेकिन इस बार थाली-प्लेट को बजाती हुई और जाकर आधी रात में आईआईटी डायरेक्टर के आवास का घेराव और जमकर प्रदर्शन किया. इन छात्राओं का आरोप है कि मेस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है और एक साथ 700 छात्राओं का खाना परोसे जाने से उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा साफ पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. सभी छात्राएं ब्वायज हॉस्टल की तरह महाराज के हाथों बने खाने को चाहती है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी.
Inmates of New girls hostel of IIT, Banaras Hindu University, protested on midnight of Monday inside the campus of university. Girls were demonstrating against poor quality of food, drinking water and low Wi-Fi signals in the hostel. After this major protest of students, director of IIT-BHU summoned the officials of hostel administration. Watch video.