BHU के चीफ प्रोक्टर ओएन सिंह ने दिया इस्तीफा, नैतिक ज़िम्मेदारी को बताया इस्तीफे का आधार, एमके सिंह को चार्ज. चीफ प्रॉक्टर की अगुवाई में ही हुआ था प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, बाद में हिंसक हुआ आंदोलन. पुलिस नहीं BHU के गार्डों ने किया था प्रदर्शनकारी लड़किय़ों पर लाठीचार्ज, वीसी लॉज के सामने दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई.