लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भीमा-कोरेगांव में हर साल दलित लोग जाकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. खड़गे ने कहा कि समाज में फूट डालने के पीछे कट्टर हिंदूवादी और आरएसएस का हाथ है. हर साल दलित समुदाय के लोग इस तरह का कार्यक्रम करते हैं. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों के खिलाफ इस प्रकार का हादसा हो रहा है. पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए, पीएम ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है.