कर्मचारी यूनियनों की महा-हड़ताल हिंसक होने लगी है. नोएडा में हड़ताली कर्मचारियों की भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है. उन्होंने बसों, ट्रकों यहां तक कि एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया है. आगजनी की ये घटना नोएडा सेक्टर 82 और 83 में हुई है.