कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के उड़ीसा दौरे के ऐन पहले केंद्र सरकार ने विवादित वेदांता माइनिंग प्रोजेक्ट को ख़ारिज़ कर दिया है. उड़ीसा के जंगलों में खनन की इस परियोजना के लिए जो वन सलाहकार कमिटी बनाई गई थी उसने इसे मंज़ूरी नहीं दी है. उड़ीसा के कालाहांडी और रायगढ़ ज़िले में क़रीब 660 एकड़ जंगल की ज़मीन पर बॉक्साइट के लिए खुदाई की जानी थी. जिसके लिए उड़ीसा सरकार ने 2005 में वेदांता कंपनी के साथ मिलकर संयुक्त परियोजना बनाई थी.