आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई में देरी हो गई है. लगभग दो साल बाद, 100 मुकदमों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उनकी रिहाई होनी थी. लेकिन जमानत के लिए भरे गए बांड पेपर में कुछ गड़बड़ी पाई गई है. इसमें पता चला है कि एड्रेस गलत है और कुछ बांड्स पूरे नहीं भरे गए हैं. इसी वजह से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की रिहाई फिलहाल फंस गई है.