राहुल के जिस बयान से कांग्रेस और केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है, उस पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी चुटकी ली है. आजम खान ने कहा है कि राहुल का बयान वही बात है कि चोर से कहो चोरी करो और शाह से कहो जागो.