सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी कोर्ट से बाहर सुलह फॉर्मूले पर रिपोर्ट देंगे. लेकिन इससे पहले ही अयोध्या विवाद के पैरोकार इकबाल अंसारी ने सुब्रमण्यम स्वामी की भूमिका पर सवाल उठा दिया है.अयोध्या राम मंदिर की सुनवाई के बीच सुब्रमण्यम स्वामी का पेच फंसता दिख रहा है. अयोध्या पर 'आज तक' की मध्यस्थता बैठक में भी राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के पैरोकारों ने सुब्रमण्यम स्वामी की भूमिका पर खुलकर सवाल उठाया.