scorecardresearch
 
Advertisement

रास्ते में ही टूट रही मजदूरों की सांसें, भयावह है सड़क हादसे का ये मंजर

रास्ते में ही टूट रही मजदूरों की सांसें, भयावह है सड़क हादसे का ये मंजर

कहीं पैदल चलने को मजबूर तो कहीं घर वापसी की कोशिश में ट्रेन और बसों से कुचलते मजदूर. आज भी एक दर्दनाक खबर आई औरैया से. सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई. हम उस खबर पर जाएं इससे पहले औरैया की एक तस्वीर दिखाते हैं. अलग-अलग शहरों से आए सैकड़ों की तादाद में मजदूर वहां फंस गए हैं. जिन ट्रकों से मजदूर पहुंचे थे, बॉर्डर पर प्रशासन ने रोक दिया है. प्रशासन इनके लिए बसों का इंतजाम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement