आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम के आत्मनिर्भर भारत सत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और बीजेपी नेता जयंत सिन्हा के बीच मजदूरों के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई. मनीष तिवारी ने कहा- केंद्र सरकार ने गलत तरीके से लॉकडाउन से लागू किया. लोगों को सिर्फ 4 घंटों का समय दिया गया. इसी वजह से प्रवासी मजदूरों की हालात आज खराब हो गई है. उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन करने का तरीका गलत रहा. सरकार को लोगों को कम से कम 4-5 दिन का मोहलत देनी चाहिए थी ताकि लोग अपने घर जाने की व्यवस्था कर सकें. देखें वीडियो.