बाल ठाकर की अत्येष्ठि के दिन मुंबई बंद पर सवाल उठाने वाली लड़कियों की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरवाल ने भी आवाज उठाई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि जिन पुलिस अधिकारियों ने फेसबुक पर कमेंट लिखने वाली लड़कियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. उधर कमेंट करने वाली लड़की के चाचा के अस्पताल में हंगामा मचाने वाले लोगों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.