फेसबुक पर बाला साहेब ठाकरे की निंदा के आरोप में पुलिस ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक लड़की ने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की मौत के बाद मुंबई बंद को लेकर फेसबुक पर कमेंट किया था.
लड़की ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘ठाकरे जैसे लोग रोज पैदा होते और मरते हैं. तो इस वजह से मुंबई बंद करने की क्या जरूरत है.’
लड़की के इस कमेंट पर शिव सैनिकों ने उसके चाचा के क्लिनिक में तोड़फोड़ की.
पुलिस ने एहतियातन इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही पुलिस ने बताया कि उन लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने उसके चाचा के क्लिनिक में तोड़फोड़ की.
पुलिस ने 21 साल की इस लड़की को गिरफ्तार करने के बाद उसपर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया.
इस मामले में दूसरी गिरफ्तार लड़की वो है जिसने पहली लड़की के कमेंट को लाइक किया. हालांकि बाद में पालघर पुलिस ने इन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
वरिष्ठ माकपा नेता वृंदा करात ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह बड़ा ही विचित्र है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारा प्रजातंत्र किस ओर जा रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘शिव सेना द्वारा किया गया तोड़फोड़ शर्मनाक है लेकिन वो इसी के लिए जाने जाते हैं. शिवसेना के नेताओं को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी ना कि तोड़फोड़. यहां तक कि सरकार को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए था.’
उन्होंने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ‘आप कैसे किसी महिला को अपनी बात रखने के लिए सजा दे सकते हैं.’