सोमवार की शाम पटना में छठ पूजा के दौरान हुए हादसे के बाद लोग लोग मंगलवार सुबह फिर से उसी जगह पहुंचे, क्योंकि उन्हें वहीं सूर्य को अर्घ्य देना था. पर, शाम के हादसे के बाद अगले दिन सुबह कैसे बंदोबस्त थे, क्या हादसे से कुछ सबक लिया गया? हमारे संवाददाता ने जायजा लिया.