सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग के लिए 11 समितियों का गठन किया है. इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारी शामिल हैं. इन्हें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान को पहुंचाने और सुविधाए प्रदान करवाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. योगी सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया है. लॉकडाउन में फंसे लोगों और गरीबों के लिए कम्यूनिटी किचन की शुरुआत कर दी है. लखनऊ में शुक्रवार को ऐसे ही कम्युनिटी किचन का सीएम योगी ने जायजा लिया, खाने का पैकेट देखा. वहां काम करनेवाले लोगों से बातें की. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.