scorecardresearch
 
Advertisement

'बाहर कोरोना है' बोल रोने लगा बच्चा, भावुक कर देगा पुलिसवाले का यह VIDEO

'बाहर कोरोना है' बोल रोने लगा बच्चा, भावुक कर देगा पुलिसवाले का यह VIDEO

कोरोना ने 25 राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. वहीं मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की. लेकिन ना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ले रही है और ना ही मौत का आंकड़ा थम रहा है. मध्य प्रदेश में पहली मौत हुई है. इंदौर में 60 साल के एक शख्स ने दम तोड़ा है. वहीं तमिलनाडु के मुदरै में भी एक शख्स ने दम तोड़ा जिसके बाद शहर में सतर्कता और बढ़ा दी गई है. इस बीच मुंबई से एक भावुक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रहा है तो उसका बेटा पिता को बाहर जाने से रोक रहा है और बोल रहा है- बाहर मत जाइए, कोरोना है. महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने ये वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement