अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कुछ ताकतें देश को बांटने का काम कर रही हैं. जिससे विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि अब भारत के बाहर जो सबसे बड़ा सवाल उठता है, व ये है कि देश की सहिष्णुता को क्या हो गया है? भाईचारे को क्या हो गया है?