अजमेर डेयरी के डिप्टी मैनेजर सुरेंद्र कुमार का काला धन लगातार बरामद हो रहा है. अजमेर के बाद आज जयपुर में छापे मारे गए. यहां, 4 लॉकर्स तोड़े जा चुके हैं. 4 लॉकर्स से अब तक ढाई करोड़ की नकदी के अलावा छह कीलो सोना बरामद हुआ हैं. यानी दो दिनों में 5 करोड़ की नकदी और 10 किलो सोना मिल चुका है.