आजतक के खास कार्यक्रम कृषि इनोवेशन समिट 2018 में अलग-अलग सेक्टर के 5 लोगों को सम्मानित किया गया. ये वो पांच लोग हैं जो अपनी जिंदगी में सामान्य थे लेकिन सरकार से मदद लेकर उन्होंने वो कर दिखाया जो कइयों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया.
5 people received awards at Aaj Tak Krishi Innovation Summit for their contribution in farm sector.